बदायूं। उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक का पिता बिना किसी को बताए घर से लापता हो गया था। पिता से बहुत प्यार करने वाला युवक अपने पिता के बिना बैचेन हो गया था। युवक ने सैकड़ों चक्कर थाने के लगाए, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को ज्यादा संजीदगी से नहीं लिया। पुलिस लगातार युवक को दिलासा देती रही, वह उसके पिता को तलाश कर रही है।
बता दें कि युवक का पिता बदायूं में जिला पंचायत राज विभाग में बतौर सफाईकर्मी काम करता है। इस मामले में विभाग भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। इस बीच युवक ने पिता को खोजने के लिए सरकारी विभाग में सूचना का अधिकार के तहत आवेदन पेश किया । पिता को खोजने के लिए युवक ने बदायूं के जिला पंचायत राज विभाग में RTI लगाई। आरटीआई से जानकारी मिली कि युवक के पिता के खाते से हर महीने वेतन का भुगतान हो रहा है। ये भी जानकारी मिली की लापाता कर्मचारी अब संभल जिले में रहता है। इस दौरान युवक जब पिता को ढूंढ़ते हुए वहां पहुंचा तो वह पिता के साथ अपनी पत्नी को देखकर भौंचक्का रह गया।
बता दें कि पिता के गायब होने के बाद घर में खाने के लाले पड़ गए थे। पिता के लापता होते ही घर में उनकी सैलरी आनी बंद हो गई। जिससे घर में आर्थिक तंगी शुरू हो गई थी। वहीं पिता के लापता होने से काफी पहले युवक की पत्नी भी उसे छोड़कर वापस मायके चली गई थी। जिस समय (2016) युवक की शादी हुई थी, उस वक्त दोनों नाबालिग थे। करीब 6 महीने साथ रहने के बाद दोनों में अनबन हो गई और युवक की पत्नी मायके वापस लौट गई थी।
वहीं जब युवक ने अपनी पत्नी को पिता के साथ रहते देखा तो वह भौंचक्का रह गया । दरअसल युवक की पत्नी और लापता हो चुके पिता (48 वर्ष) ने शादी कर ली थी। दोनों ने परिजनों से दूर अपनी अलग ही दुनिया बसा ली थी। पिता को अपनी पत्नी के साथ देखकर युवक का दिल टूट गया है। पिता को खोज रहे युवक ने अब अपने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।
[metaslider id="347522"]