0 मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रदेश का पहला वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र कोरिया में प्रभारी मंत्री के हाथों प्रारंभ
कोरिया । कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर के समीप स्थित ग्राम पंचायत आनी की आने वाले समय में अपनी एक अलग पहचान बनेगी। यहां जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से बनाये जा रहे वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र की अलग पहचान बनेगी। फलदार पौधों के बीच औषधीय पौधों की खेती और नर्सरी तैयारी अपने आप में एक अभिनव पहल है। आने वाले समय में कोरिया का यह वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए मानक के रूप में जाना जायेगा। उक्ताशय के विचार जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पंचायत आनी में वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। श्री साहू ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया, उद्यानिकी और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से तैयार होने वाले इस वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र में फलोद्यान के साथ वनोपज और इमारती व जलाऊ लकड़ी के रूप में आय के नये स्त्रोत बनेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रत्येक गौठान आने वाले समय में लघु एवं कुटीर उद्योग के केंद्र के रूप में विकसित होगा।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश के पहले वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र का शुभारंभ कोरिया जिले में किया गया। इस वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू और लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत के द्वारा पौधारोपण कर किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र में बरगद का पौधा लगाकर इस प्रक्षेत्र का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने औषधीय पौधों के रूप में विशेष महत्व रखने वाली वन लहसुन तथा फलोद्यान में आम का पौधा लगाकर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र में औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने पीपल का वृक्ष लगाकर पहले वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र की हरियाली को गति प्रदान की। सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ़ विधायक डाॅ. विनय जायसवाल सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र में अलग अलग तरह के पौधों का रोपण कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
जिले के प्रभारी मंत्री ने वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र से लगे हुए गौठान में पहुंचकर गौ पूजा की और प्रदेश के खुशहाली की कामना की। यहां पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बनाये गये ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा उपस्थित किसानों को वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने के फायदे बताते हुए मानक रूप से 5 किसानों को स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद प्रदान किया। इसके पूर्व वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र में पौधारोपण कर शुभारंभ करने के पश्चात जिले के प्रभारी मंत्री व उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया के तत्वाधान में बनाये गये कृषक उत्पाद संगठन के स्टाल में जाकर जिले में किसानों के द्वारा बनाये जा रहे मानक उत्पादों का अवलोकन किया। यहां पर किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आॅनलाईन उत्पादों की बिक्री के साथ ही सभी उत्पाद दिल्ली के हाट बाजारों में भी विक्रय के लिए उपलब्ध करायें, ताकि व्यवस्थित तरीके से उत्पादों का बाजारीकरण हो सके और किसानों को उनके उत्पाद का ज्यादा से ज्यादा मूल्य मिल सके। इसके बाद अतिथियों ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के स्टाल में स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाये जा रहे हस्तशिल्प तथा अन्य घरेलू उपयोग के उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात करते हुए उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद और लाभ की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से आमजन को अवगत कराने के लिए तथा योजना के प्रावधान और फायदों की जानकारी देने तथा उनकी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत आनी में कुल 21 एकड़ पड़त भूमि पर वन प्रदर्शन प्रक्षेत्र बनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत आनी के कुल 26 एकड़ क्षेत्र में गौठान चारागाह के अतिरिक्त 21 एकड़ क्षेत्रफल को प्रदर्शन-वन प्रक्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी आओ और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]