Vedant Samachar

CG NEWS; एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को बेचा, दुर्ग में जीजा-साली ने कई बार रजिस्ट्री की, फ्रॉड करने के बाद मायके में छिपी, गिरफ्तार

Vedant Samachar
2 Min Read

दुर्ग,18 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)/ जिले में एक ही जमीन की 7 बार रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया है। ग्राम कोहका के रहने वाले पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी कन्हैया शर्मा ने गलत तरीके से एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को बेचा है।

मामला स्मृति नगर चौकी का है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद फ्रॉड करने वाले जीजा और साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये है पूरा मामला

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कोहका निवासी साधना देवी और एस. देवी ने मामले की शिकायत स्मृति नगर पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम कोहका स्थित जमीन को कन्हैया शर्मा ने अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर गलत तरीके से एक ही जमीन को 7 अलग-अलग लोगों को रजिस्ट्री कर बेचा डाला।

आरोपी कन्हैया शर्मा ने अपनी डेढ़ सास के. रजनी रत्नम और एक अन्य महिला की इस फ्रॉड में मदद ली। उसने इन दोनों को साधना देवी और एस. देवी की जगह रजिस्टॉर कार्यालय में खड़ा किया और कोहका की जमीन को संतोष खण्डूजा को बेच डाली।

स्मृतिनगर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471,120 (धोखाधड़ी की सजा) बी के तहत अपराध कर जांच शुरू की थी।

आरोपी काफी समय से थे फरार

मामला दर्ज होने के बाद जैसे इसकी जानकारी कन्हैया शर्मा और उसकी डेढ़ सास को पता चली वो लोग फरार हो गए। पुलिस ने साधना और कन्हैया शर्मा को गिरफ्तार करने उनके खुर्सीपार स्थित घर में कई बार छापेमारी की, लेकिन वो वहां नहीं मिले।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि साधना देवी अहिरवारा स्थित अपने मायके में छिपी है। पुलिस की टीम वहां पहुंची और वहां से उसको गिरफ्तार कर लिया। जब इन लोगों से थाने में पूछताछ की गई तो उन्होंने एक दूसरे का रिश्ता जीजा-साली का बताया।

Share This Article