अपराध नियंत्रण में आमलोगों का सहयोग जरूरी : SP अभिषेक मीणा

रायगढ़ 3 जुलाई (वेदांत समाचार)  जिले में नव पदस्थापित एसपी अभिषेक मीणा ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने यह प्रभार यहां के निवर्तमान एसपी संतोष सिंह से ग्रहण किया। नए एसपी अभिषेक मीणा इसके पहले कोरबा जिले के एसपी के पद पर कार्यरत थे। वहीं यहां के निवर्तमान एसपी संतोष सिंह को कोरिया  स्थानांतरित किया गया है। नए एसपी अभिषेक मीणा को वर्ष 2010 में आइपीएस कैडर प्राप्त हुआ था। एसपी के पदभार ग्रहण करने के मौके पर एसपी संतोष सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

अपराध नियंत्रण होगी प्राथमिकता

नव पदस्थापित एसपी अभिषेक मीणा  ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने कार्यालय कक्ष में कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी इसके लिए उन्हें आमजन से सहयोग की अपेक्षा है। विधि व्यवस्था का अनुपालन हो इसका भी वे ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा कि अभी वे बिल्कुल नए है, पहले वे यहां के भौगोलिक स्थिति से अवगत होंगे उसके बाद अपराध नियंत्रण की रूप रेखा तय कर उसपर अमल करेंगे। उन्होंने कहा कि  अपराध नियंत्रण या विधि व्यवस्था को लेकर जनहित में जो भी संभव होगा, किया जाएगा।

एसपी अभिषेक मीणा लिये जिला पुलिस का प्रभार, एसपी संतोष कुमार सिंह हुए कार्यमुक्त

छत्तीसगढ़ शासन, गृह(पुलिस) विभाग, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर द्वारा 30/06/2021 को भारतीय पुलिस सेवा/राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी की गई थी । आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक जिला-कोरबा श्री अभिषेक मीणा को पुलिस अधीक्षक जिला-रायगढ़ तथा पुलिस अधीक्षक जिला-रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक जिला-कोरिया नवीन पदस्थापना की गई है । आदेश के पालन में आज दोपहर सड़क मार्ग से एसपी श्री अभिषेक मीणा रायगढ़ पहुंचे । कार्यालय में सशस्त्र जवानों द्वारा एसपी श्री मीणा को सलामी दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के कक्ष में एसपी संतोष सिंह द्वारा रायगढ़ एसपी का चार्ज एसपी श्री अभिषेक मीणा को विधिवत सौंपा गया । कल दिनांक 02/07/2021 को एसपी संतोष कुमार सिंह को जिला पुलिस द्वारा ससम्मान जिले से विदाई दी गई थी । नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा का जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा कार्यालयीन स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत, भेंट किया गया, जिसके बाद एसपी श्री मीणा मीडिया साथियों से रूबरू होकर अपना विजन बताये ।

            
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]