मुंबई : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों ने साल 2023 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. सिद्धार्थ ने उन्हें खूबसूरत अंदाज में प्रपोज किया था. चलिए दोनों की लव स्टोरी जानते हैं.
कियारा आडावणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दो से तीन होने वाले हैं. दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कियारा ने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. ये खबर सामने आने के बाद दोनों लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस मौके पर चलिए जानते हैं कि दोनों के प्यार की शुरुआत कहां से हुई थी.
यूं तो दोनों के बारे में ऐसा कहा जाता है कि दोनों के प्यार का सिलसिला साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ से शुरू हुआ था. हालांकि, ऐसा नहीं है. दोनों पहली बार साल 2018 में फिल्म ‘लस्ट स्टोरी’ की रैपअप पार्टी में मिले थे. करण जौहर इस फिल्म के डायरेक्टर्स में शामिल थे और उन्होंने ही सिद्धार्थ को पार्टी में बुलाया था. कियारा इस फिल्म में लीड रोल में थीं. ऐसे में वो भी उस पार्टी में शामिल हुई थीं.
कब हुई थी सिद्धार्थ-कियारा की शादी?
इस पार्टी के बाद दोनों अक्सर एक दूसरे से छिप-छिपकर मिलने लगे थे. जब दोनों ने ‘शेरशाह’ में पहली बार साथ किया, तो दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई. इस फिल्म के बाद दोनों और भी क्लोज हो गए. उसके बाद पब्लिक में भी दोनों के रिश्ते की चर्चा शुरू हो गई. 7 फरवरी 2023 को दोनों ने एक दूसरे से शादी की और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए.
इटली में किया था प्रपोज
एक बार सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी को अपने परिवार के साथ भारत से लगभग 5900 KM दूर इटली ट्रिप पर लेकर गए थे. वहीं खाने के बाद सिद्धार्थ ने घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया था. सिद्धार्थ ने उन्हें ये कहकर प्रपोज किया था, “दिल्ली का सीधा-साधा लड़का हूं.” कियारा ने उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया था.
शादी के दो साल बाद दोनों की जिंदगी में नन्हा मेहमान आने वाला है. प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर करते हुए कियारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा हमें जल्द ही मिलने वाला है.” इस खबर के सामने आने के बाद फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं.