फिल्मों के टिकट ब्लैक में बेचे, स्पॉटबॉय भी बना, बुरे से बुरे दिन देखने वाला ये एक्टर आज है 100 करोड़ से ज्यादा की दौलत का मालिक

मुंबई : फिटनेस फ्रीक अनिल कपूर ने अपनी जिंदगी में तमाम पापड़ बेले हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आज एक्टर इस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचने के लोग सपने देखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अनिल कपूर ने एक जमाने में फिल्मों के टिकट ब्लैक में बेचे हैं और स्पॉटबॉय तक का काम किया है.

90 के दशक में कई सितारे आए और गए, लेकिन एक नाम हमेशा के लिए जहन में रह गया और वो हैं अनिल कपूर. अनिल कपूर भले ही 68 साल के हो गए हैं, लेकिन बॉडी और जज्बे से आज भी वो 35 के ही नजर आते हैं. ‘झक्कास’ एक्टर के लिए कहा जाता है कि जैसे उन्होंने उम्र को थाम लिया है. एक्टर आज सफलता के अच्छे मुकाम पर हैं और उनके पास दौलत और शोहरत दोनों हैं. इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में उनका नाम टॉप पर लिया जाता है. आज भले ही वो एक सफल एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान काम नहीं था. एक वक्त पर अभिनेता ने फिल्मों के टिकट भी ब्लैक में बेचे हैं. चलिए अनिल कपूर की स्ट्रगल स्टोरी जानते हैं.

आज इंडस्ट्री में अनिल कपूर की अलग पहचान है, उनकी फिटनेस की हर कोई तारीफ करता है. लेकिन अभिनेता की जिंदगी में एक वो दौर भी रहा है, जब उनके पास फिल्में नहीं हुआ करती थीं और छोटे से रोल के लिए भी वो डायरेक्टर्स के दरवाजे के चक्कर काटते थे. हालांकि वो बचपन से ही एक्टिंग करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने एक्टिंग का पेपर भी दिया था, लेकिन फेल हो गए और बुरी तरह टूट गए थे.

कभी ब्लैक में बेचे फिल्मों के टिकट्स
अनिल कपूर ने करियर के शुरुआत में बहुत बुरे दिन भी देखे हैं. एक बार जब अभिनेता ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पहुंचे थे तो उन्होंने अपनी जिंदगी के स्ट्रगल का खुलासा किया था. इस दौरान जब उनको पूछा गया कि वो फिल्मों में टपोरी का किरदार इतने बढ़िया तरीके से कैसे निभा लेते हैं. इसके जवाब में एक्टर ने कहा था कि बचपन में वो और उनके दोस्त टपोरियों की तरह ही बात करते थे. वो टपोरियों जैसा व्यवहार भी करते थे. अनिल कपूर ने बताया था उस दौर में उन्होंने फिल्मों के टिकट भी ब्लैक में बेचे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर ने स्पॉटबॉय के तौर पर भी काम किया है.

स्पॉटबॉय के तौर पर भी किया काम
अनिल कपूर के स्ट्रगल का एक दौर वो भी है जब वो स्पॉटबॉय का काम करते थे. दरअसल जब उनको अपने पिता सुरिंदर कपूर के दिल की बीमारी का पता चला तो उस वक्त उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. आजीविका के लिए कुछ काम तो चाहिए था तो इसलिए अनिल कपूर ने फिल्मों के सेट पर स्पॉटबॉय का काम शुरू कर दिया. उस वक्त वो करीब 17-18 साल के रहे होंगे.

आज करोड़ों में खेल रहे हैं अनिल कपूर
अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ के जरिए की थी. इसके बाद समय बदलता गया और वो एक बड़े स्टार बन गए. आज उनके पास दौलत और शोहरत सबकुछ है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता 134 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, पिछले कुछ सालों में उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ती जा रही है. फिल्मों के अलावा वो एड से भी पैसे कमाते हैं. इसके अलावा उनके पास तीन लग्जरी बंगले हैं और अलग-अलग शहरों में कई प्रॉपर्टीज हैं. इसके अलावा उनके पास तमाम लग्जरी गाड़ियां भी हैं.