रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जीपी सिंह के घर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई को दुर्भाग्यजनक बताया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि इस सरकार में कुछ भी संभव है। अगर हम गलत बीज बोयेंगे तो उसके परिणाम भी भविष्य में गलत होंगे।
इधर, जीपी सिंह और उनके नजदीकियों के 10 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी है। दस्तावेजों की जांच जारी है। बताया यह भी जा रहा है कि जीपी सिंह के ठिकाने से एसीबी की टीम को कोई कैश नहीं मिला है। चर्चा है कि जीपी सिंह ने फोन टेपिंग और नान घोटले की जांच के दौरान साक्ष्य छुपाने की एवज में बड़ी रकम ली थी। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो उनके ठिकाने में पड़ी रेड की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही मालूम चलेगा।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]