कवि सुरेंद्र दुबे के खिलाफ पुलिस में शिकायत, कविता में नाई समाज पर जातिगत टिप्पणी का आरोप

धमतरी। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व सचिव व संस्कृति विभाग में ओएसडी रहे, कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के खिलाफ सेन समाज के प्रतिनिधियों ने कार्रवाई की मांग की है। सेन समाज के प्रतिनिधियों ने धमतरी जिले में पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि कवि सुरेंद्र दुबे ने अपनी एक कविता में नाई समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सेन समाज का आरोप है कि नाई समाज पर जातिगत टिप्पणी की गई है। इसलिए कवि सुरेंद्र दुबे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।