रायगढ़,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)/ जिले की यातायात पुलिस ने जनवरी और फरवरी माह में कुल 60 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दो महीनों में विभिन्न यातायात उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की गई, जिसके तहत बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूला गया।