Vedant Samachar

Amrit Bharat Train:रेलवे का तोहफा तीसरी अमृत भारत ट्रेन जल्द होगी शुरू…

Vedant Samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,28फरवरी 2025: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) अगले महीने तीसरी अमृत भारत ट्रेन सौंपने की तैयारी कर रही है। यह ट्रेन मौजूदा अमृत भारत ट्रेन का एडवांस वर्जन होगी। रेल मंत्रालय ने अगले दो वर्षों में 50 अमृत भारत 2.0 ट्रेनें तैयार करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए तेजी से काम चल रहा है। यह ट्रेन खास तौर पर निम्न और मध्यम आय वर्ग के यात्रियों के लिए बनाई गई है, जो लंबी दूरी की यात्रा को किफायती और आरामदायक बनाती है।

अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत 2023 में हुई थी। इसमें स्लीपर और जनरल क्लास के डिब्बे शामिल हैं। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के अनुसार, तीसरी ट्रेन का निर्माण मार्च में पूरा हो जाएगा। इसका पेंट्री कार वर्तमान में वायरिंग और फिटिंग के दौर से गुजर रहा है और अगले 15-20 दिनों में डिलीवरी संभव है।

अमृत भारत 2.0 में 22 कोच होंगे, जिसमें पुश-पुल तकनीक, 130 किमी/घंटा की रफ्तार, झटके मुक्त यात्रा के लिए सेमी-ऑटोमैटिक कपलर और हाई एक्सीलरेशन के लिए दोनों छोर पर लोकोमोटिव होंगे। यह ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

Share This Article