मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया

मोहला,14फरवरी 2025 । नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत मतगणना कार्य को संपन्न करने के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को शासकीय लाल चक्रधर श्याम शाह महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमेंद्र भूआर्य की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र सारस्वत ने मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। ईव्हीएम के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों की मतों की गणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।