रायपुर,14 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) । राजधानी के सरोना इलाके में भारी मात्रा में गौमांस की तस्करी का खुलासा हुआ है। मामलें में जानकारी देते हुए गौरक्षक शिवम ठाकुर ने बताया है कि सरोना के भैंसथान में उस्मान डेयरी के अंदर गौमांस की बिक्री हो रही थी। जिसकी सूचना जिसके बाद बजरंग दल और गौरक्षकों ने भैंसथान में छापा मारा जिसके बाद मौके पर पुलिस को भी इस मामलें की सूचना दी गई है। मोमिनपारा के बाद अब सरोना के भैंसथान में गौमांस मिलने की सूचना मिली थी।
मोमिनपारा में भी पकड़ा गया था गौमांस छत्तीसगढ़ में गायों के अवैध परिवहन और मांस बेचने पर बैन लगा हुआ है। इसके बावजूद रायपुर के मोमिनपारा में पिछले एक साल से गायों को मारकर मांस बेचा जा रहा था। जब हिंदू संगठन ने हंगामा किया, तब इसका खुलासा हुआ। अब आजाद चौक पुलिस ने दो महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, एक मोमिनपारा के एक मकान में गौ-मांस लाकर लोगों को सप्लाई किया जा रहा था। घर में मिले हिसाब-किताब डायरी में फरवरी 2024 की तारीख लिखी हुई है। किसे कितना मांस दिया गया, यह भी लिखा है।
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/43-1-1024x617.webp)
वहीं, गृहमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि, ऐसे लोगों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे। राजधानी के आज़ाद चौक थाना क्षेत्र के मोमिनपारा इलाके में देर रात बजरंग दल ने उस वक़्त हंगामा किया जब उन्हें ये सूचना मिली कि एक घर में गायों के मांस की तस्करी की जा रही है। इस मामलें की जानकारी देते हुए गौरक्षक अजय सोना ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग घर के अंदर से गौ मांस बेच रहे थे। तभी बजरंग दल और गौ रक्षकों ने घर में घुसकर मामलें की सही जांच करने की और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। TAGS