कोरबा, 13 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक, जिला कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर , यातायात एवं साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीना (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना उरगा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम चीतापाली (घोघरानाला) में छापामार कार्रवाई की गई।
जिले के उरगा थाना अंतर्गतघोघरानाला, ग्राम चीतापाली, में रेड के दौरान आरोपियों ने नाला पार कर भागने का प्रयास किया, परंतु मौके से 04 नग 20-20 लीटर वाले प्लास्टिक डिब्बे, 49 नग 05-05 लीटर वाले जेरीकेन, 04 पारदर्शी प्लास्टिक पाउच में भरी कुल 575 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। साथ ही, शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तन, लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लहान एवं भट्ठी को नष्ट कर दिया गया।
इस संबंध में थाना उरगा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में प्र.आर. राजेंद्र मरकाम, आरक्षक नरेश टांडेल, अजय यादव, महासिंह सिदार, प्रेम साहू, उमेश मैसमा, झंगल मंझवार, सूर्या खुंटे एवं अनुराधा कंवर की विशेष भूमिका रही।