’त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचनः सोनहत जनपद में मतदान दलों का प्रशिक्षण

कोरिया 12 फरवरी 2025/  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान दलों और पीठासीन अधिकारियों को आज सोनहत के सेजस हायर सेकेंडरी स्कूल।में प्रशिक्षण दिया गया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने इस  प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तथा जिम्मेदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बता दें आगामी 17 फरवरी को मतदान होना है। 51 मतदान दलों को चुनाव से संबंधित सामग्री और आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान मतदान अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी 1,2,3, उपस्थित थे।  

डॉ चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कक्ष का निरीक्षण किया तथा राज्य निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने की समझाइश दी और पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के बारे में सुझाव भी दिए।

इस मौके पर सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।