जांजगीर चांपा,13 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) l जिले में एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। चांपा थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पास राखड़ से भरे हाईवा वाहन ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को कुचल दिया।
मृतकों की पहचान पलाड़ी खुर्द निवासी रविन्द्र बरेठ (24) और संतोष बरेठ (25) के रूप में हुई है। रविंद्र गांव में मोबाइल की दुकान चलाता था, जबकि संतोष कपड़े का व्यवसाय करता था। दोनों दोस्त स्कूटी से चांपा में समान खरीदने जा रहे थे।
घटना के बाद चालक फरार
हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने ओवरटेक करते समय दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक हाईवा को कुछ दूर छोड़कर फरार हो गया।
हाईवा वाहन जब्त, फरार चालक की तलाश
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हाईवा वाहन को जब्त कर लिया है। चांपा थाने में परिजनों के बयान के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।