गोरखपुर,28फरवरी 2025: सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक एक शादीशुदा जोड़े के रिश्ते में दरार की वजह बन गया. दरअसल, यह मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र का है, जहां एक ट्रक ड्राइवर पति ने अपनी पत्नी के रील बनाने की आदत से परेशान होकर तलाक की मांग कर दी. पति का कहना है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो बनाकर पोस्ट करती है, जिससे उसके दोस्त और रिश्तेदार मजाक उड़ाते हैं. पुलिस के सामने पीड़ित पति ने कहा कि पहले वह खुद पत्नी की रील बनाने में मदद करता था, लेकिन जब रिश्तेदारों ने ताना मारना शुरू किया, तो उससे यह बर्दाश्त नहीं हुआ. पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपना ब्लॉग बना लिया और रोजाना रील पोस्ट करने लगी, जिससे उसकी बदनामी होने लगी. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और नौबत तलाक तक आ गई है.
ये भी पढ़ें : मछलियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर बिखर गईं मछलियां
इस पूरे मामले को लेकर ट्रक ड्राइवर की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी. महिला ने पुलिस से शिकायत कर कहा था कि उसके पति का उसकी बहन के साथ संबंध हो गया है. इसकी वजह से वह शराब पीकर उसे पीटता है. इसके बाद पुलिस ने पति को थाने बुलाया और पूछताछ की तो पुलिस हैरान रह गई. इस संबंध में इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि पति अपनी पत्नी के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से परेशान था और अब उससे छुटकारा चाहता था. पुलिस ने दोनों को समझाकर दो छोटे बच्चों की परवरिश का हवाला दिया और वापस उन्हें उनके घर भेज दिया है. इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने दोनों को अपने रिश्ते को सुधारने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में दोबारा ऐसा विवाद हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस को उम्मीद है कि दोनों अब साथ में रहेंगे और कोई नई शिकायत नहीं आएगी.