छत्तीसगढ़: निर्वाचन अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों की उपस्थिति निकायों की संवीक्षा

एमसीबी,12 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन के निर्देशानुसार नगर पालिका निमग, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान के दूसरे दिन जिले में नियुक्त प्रक्षेक के समक्ष निकायों की संविक्षा की जानी है। जिसके के परिपालन में 12 फरवरी को जिले में नियुक्त प्रेक्षक दुष्यंत कुमार रायस्त, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक निटर्रिंग ऑफिसर तथा राजनीतिक दल के समक्ष किया गया।

सर्व प्रथम नगर पंचायत खोंगापानी के 15 मतदान केंद्रों में से 15 प्रतिशत से कम और 15 प्रतिशत से ज्यादा निकाय के औसत मतदान से किया गया जो कि 69.15 प्रतिशत है। मतदान केंद्र क्रमांक 02 जहां कुल मतदान प्रतिशत 84.88 है तथा मतदान केंद्र क्रमांक 15 जहां कुल मतदान प्रतिशत 50.84 रहा। इन मतदान केंद्रों के मतदाता रजिस्टर चिन्हित मतपत्र, पीठासीन की डायरी तथा मतपत्र लेखा से मिलान कर संवीक्षा की गई जो सही पाया गया।

नगर पंचायत नई लेदरी के 15 वार्डों में संपन्न हुए चुनाव की समीक्षा की गयी। नई लेदरी के 3 मतदान केंद्रों को रेण्डम चुन कर मतदाता रजिस्टर चिन्हित मतपत्र, पीठासीन की डायरी तथा मतपत्र लेखा से मिलान कर संवीक्षा की गई जो सही पाया गया। नगर पंचायत झगराखांड में मतदान का औसत प्रतिशत 83.60 रहा। प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 05 जिसका मतदान प्रतिशत 90.65 रहा व न्यूनतम मतदान प्रतिशत मतदान केंद्र क्रमांक 07 जिसका मतदान प्रतिशत 76.90 रहा की संवीक्षा किया गया। जिसमें मतदाता रजिस्टर, पीठासीन की डायरी, चिन्हित प्रति, एवं मतपत्र लेखा से मिलान किया गया जो कि सही पाया गया।

नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ 22 वार्डों में 34 मतदान केंद्रों में से मतदान केंद्र क्रमांक 06, 13, 16, 18 तथा मतदान केंद्र क्रमांक 22 की संविक्षा की गई। जिसमें मतदाता रजिस्टर, पीठासीन की डायरी, चिन्हित प्रति, एवं मतपत्र लेखा से मिलान किया गया जो कि सही पाया गया। नगर पालिका निगम चिरमिरी के 40 वार्डों की 75 मतदान केन्द्रों में से मतदान केन्द्र क्रमांक 04, 47 तथा मतदान क्रमांक 55 की रेंडम चुनाव कर संवीक्षा किया गया । तत्पश्चात् चिन्हित प्रति, पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर का मिलान किया गया। जिसमें सभी दस्तावेजों का मिलान के दौरान सही पाया गया ।

वहीं नगर पंचायत जनकपुर के 15 वार्डों की 15 मतदान केन्द्रों की स्थानीय निर्वाचन की औसत मतदान प्रतिशत 76.17 है तथा सबसे अधिक मतदान मतदान केन्द्र क्रमांक 06 में 84 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान मतदान क्रमांक 02 एवं 15 में 66 प्रतिशत रहा । मतदान केन्द्र क्रमांक 15 की पीठासीन अधिकारी की रजिस्टर एवं चिन्हांकित प्रति, मतपत्र लेखा का अवलोकन कर मिलान किया गया । मिलान के पश्चात आंकड़े सही पाये गए । किसी भी मतदान केन्द्र से कोई आपत्ति प्राप्त नहीं है । मतदान दिवस के दिन कोई भी मतदान संबंधी अपराध/घटना होना नहीं पाया गया है।

संवीक्षा बैठक में सभी रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ राजनीतिक दल से विशेष सोनी एवं संतोष कुमार सोनी (आप), भावेश जैन, राम गोपाल यादव और किरण कुमार कुजूर (एनआईसी), विवेक अग्रवाल (बीएसपी), धमेंद्र पटवा, श्रीमती सुनैना विश्वकर्मा, राजेश सोंधिया, राजेश कुमार, नीतू मनहरे, शीला उरांव, दया शंकर यादव, आदित्य राज डेविड, रामचरित द्विवेदी (बीजेपी) और निर्दलीय से बलबीर कौर कालरा अन्य जनप्रतिधि उपस्थित रहे।