बिहार,12 फरवरी 2025 बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। एनटीपीसी से बाढ़ की ओर आ रही एक मालगाड़ी का कपलिंग हुक अचानक खुल गया, इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
मालगाड़ी की कपलिंग हुक खुलने की वजह से हादसा हुआ। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर घटना हुई है। इससे करीब 1 घंटे तक प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर परिचालन प्रभावित रहा।
रेलवे गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने कपलिंग को जोड़ा
कपलिंग हुक खुलने के बाद इंजन के साथ कुछ बोगियां करीब 100 मीटर आगे निकल गई, जबकि पीछे के डिब्बे वहीं रुक गए। रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद तत्काल मालगाड़ी के दोनों हिस्सों को जोड़ा गया। बाद स्टेशन पर मौजूद कर्मी और रेलवे गार्ड ने मिलकर मालगाड़ी के कपलिंग को जोड़ा।
मालगाड़ी को बख्तियारपुर की ओर रवाना किया गया
यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तकनीकी खामी को दूर करने के बाद मालगाड़ी को बाढ़ से बख्तियारपुर की ओर रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने कपलिंग हुक खुलने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।