BIG ACCIDENT,12 फरवरी2025 : माघ पूर्णिमा पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश भर के श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली के उत्तम नगर से कुंभ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही ट्रैवेल बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार मोड़ के पास गिट्टी भरे डंपर में पीछे से टकराई। हादसे में बस ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए।
प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ट्रैवलर बस में सवार कुल 21 दर्शनार्थियों में बस चालक सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। यह घटना दूधी कगार मोड़ के समीप बुधवार को लगभग सुबह 5:00 बजे हुई।