पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में समय रैना के रियलिटी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में एक कंटेस्टेंट के परिवार पर अश्लील कमेंट किया, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ.
इनके अलावा कॉमेडियन समय रैना और अपूर्व मखीजा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई. अब शिकायत दर्ज होते ही रणवीर इलाहाबादिया ने वीडियो शेयर करके लोगों से माफी मांगी है, जिसमें वह काफी अकड़ में दिखे हैं.
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/1011284732-560x1024.jpg)
मैं इस बारे में कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा…’
रणवीर इलाहाबादिया ने अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अकड़ के साथ माफी मांगते हुए दिखाई दिए हैं. वीडियो में रणवीर ने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी कहा, वह अनुचित था. मजाकिया नहीं था. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. हालांकि, मैं इस बारे में कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. न ही जो कुछ भी हुआ है, उसके पीछे की वजह पर कोई चर्चा करूंगा. मैं सिर्फ अपनी गलती मान रहा हूं. पॉडकास्ट हर उम्र के लोगों ने देखा. यह जिम्मेदारी इतने हल्के में नहीं लेनी चाहिए थी’. रणवीर ने आगे कहा, ‘इस पूरे अनुभव से यही सबक लिया है कि इस प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए. वीडियो से असंवेदनशील कंटेंट को हटाने को कहा गया है. मैं माफी मांगता हूं. उम्मीद है कि इंसानियत के नाते आप मुझे माफ करेंगे.’
सोशल मीडिया यूजर्स भड़के
रणवीर की इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘आप अपनी इस टिप्पणी से अपना सम्मान पहले ही खो चुके हैं. अगर माता-पिता के लिए ऐसे शब्द निकल रहे हैं तो आप हार गए भाई, वह सब आध्यात्मिक वीडियो भी रिमूव कर दो’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सॉरी से क्या होगा? आपको सबक सिखाना जरूरी है’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब आप सॉरी कह रहे हो, लेकिन नुकसान तो हो चुका. बोलने से पहले दो बार सोचना’.