राजकोट में मप्र के दो सगे भाईयों की हत्या, पत्नी से छेड़छाड़ के शक में दोनों भाइयों को चाकू मारकर हुआ फरार

गुजरात,11 फ़रवरी 2025 / राजकोट में उज्जैन के दो सगे भाइयों‎ की हत्या का सनसनीखेज मामला‎ सामने आया है। राजकोट में रह रहे‎ स्वर्णकार परिवारों के बीच हुए ‎विवाद ने सोमवार रात खूनी रूप‎ ले लिया। आरोपी छोटू शंकर गुप्ता ‎ने धारदार हथियार से हमला कर‎ अमित जैन (29) और विकी जैन‎ (25) की हत्या कर दी।

एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा
घटना के‎ बाद लहूलुहान दोनों भाई घर से ‎बाहर भागे, लेकिन बेसुध होकर‎ गिर पड़े। सूचना पर पहुंची 108 ‎एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल‎ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विकी को‎ मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत‎ में अमित को ऑपरेशन थिएटर ले‎ जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे‎ भी बचा नहीं सके।‎

पत्नी से अभद्रता की शंका में‎ किया हमला
पुलिस के‎अनुसार, आरोपी छोटू शंकर गुप्ता‎और मृतक जैन बंधु, दोनों उज्जैन ‎के रहने वाले थे और सोने-चांदी‎ के आभूषण बनाने का काम करते ‎थे। ये लोग राजकोट में एक ही‎ मकान में अलग-अलग मंजिलों पर‎ रहते थे। छोटू शंकर को शक था कि ‎जैन बंधु उसकी पत्नी से छेड़छाड़ ‎कर रहे हैं। इसी को लेकर सोमवार‎ रात विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते‎ हिंसक हो गया। गुस्से में आकर ‎छोटू शंकर ने धारदार हथियार से‎ हमला कर दिया।‎