हरियाणा,11 फ़रवरी 2025 / रोहतक में एक युवक की तेजधार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। बाद में शव को गांव खरावड़ पुलिस चौकी के पास हिसार आउटर बाईपास पुल के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया गया। शव मिलने की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का मुआयना किया तो शरीर पर तेजधार हथियारों से वॉर करने के निशान मिले। युवक की निर्मम हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने के इरादे से झाड़ियों में फेंका गया है। मौके पर पहुंची FSL एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया ने जांच की और सबूत एकत्रित किए।
रोज की तरह पुल पर गए थे सरपंच प्रतिनिधि
खरावड़ गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक ने बताया कि वह रोजाना की तरह पुल पर घूमने गए थे, तभी उन्हें झाड़ियों में एक सफेद चद्दर दिखाई दी, जिसके पास युवक का शव पड़ा था। इसकी सूचना तुरंत खरावड़ पुलिस चौकी को दी। जब उसने मौके पर जाकर देखा तो युवक की बेरहमी से हत्या की हुई थी।
मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त
आईएमटी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पीजीआई डेड हाउस भेज दिया है। मृतक की जेब से एक स्कूटी की चाबी व कुछ पैसे बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का है। हत्या भी कहीं और कर शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से झाड़ियों में फेंका गया है। फिलहाल अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।