धमतरी ,10 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के धमतरी में वन विभाग ने जंगली सुअर का अवैध शिकार करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दो सगे भाइयों समेत तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपी पोटाश बम का इस्तेमाल कर जंगली सुअरों का शिकार करते थे और फिर उनके मांस का बंटवारा करते थे।
वन विभाग ने मौके से 24 किलो कटा हुआ मांस बरामद किया है। इसके अलावा शिकार में इस्तेमाल किए गए पोटाश बम और अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वन विभाग की टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
वन्यजीवों के लिए घातक है विस्फोटक
यह घटना वन्यजीवों के अवैध शिकार की गंभीर समस्या को उजागर करती है। पोटाश बम जैसे खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल न केवल वन्यजीवों के लिए घातक है, बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए भी खतरा है।