कोतवाली के सामने महिला से चैन व अंगूठी की ठगी, रायगढ़ में चार युवकों ने दिया घटना को अंजाम, महिला गुरूद्वारे से घर लौट रही थी

रायगढ़,10 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)/ एक ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें शहर के सिटी कोतवाली के सामने चार युवकों ने मिलकर महिला से सोने का चैन व अंगूठी को ठग लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक दानीपारा में रहने वाली विमला रानी सलुजा 65 साल सोमवार की सुबह गुरूद्वारा गई थी। यहां से तकरीबन 10 बजे वह पैदल अपने घर लौट रही थी।

तभी सिटी कोतवाली के सामने बाईक पर सवार होकर चार युवक आए और उसे अपनी बातों में उलझा कर उससे उसके पहने हुए सोने के चैन व अंगूठी को मांगा। इसके बाद मौका पाकर युवक वहां से फरार हो गए।

घटना के बाद जब उसे ठगी का अहसास हुआ, तो उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना में सूचना दी। जहां पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जूट गई है।


CCTV कैमरे में दिखे आरोपी
सिटी कोतवाली के सामने कई दुकानें हैं। जहां CCTV कैमरा लगा हुआ है। ऐसे में कैमरे में युवक बाईक पर सवार होकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पीड़ित महिला भी रोड पर चलते हुए नजर आ रही हैं। ऐसे में पुलिस इस रोड की और भी सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।

पहले भी हो चुकी घटना
30 दिसबंर को शहर के सुभाष चौक पर इसी तरह की घटना घटित हुई थी। जिसमें एमजी रोड निवासी संजना अग्रवाल से एक युवक उससे दांत के डॉक्टर का पता पूछा।

इसके बाद खुद को उज्जैन का पंडित बताकर प्रसाद के नाम पर नारियल मांगा और उसने कहा कि अपने सोने के कंगन, अंगूठी और चैन को एक पर्स में डाल दो, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को कुछ हो जाएगा।

उसके बाद दूसरा युवक भी वहां आया और उसने भी संजना को अपने झांसे में लेकर बातों में उलझाए रखते हुए आरोपी मौका पाकर जेवरात लेकर भाग गए। जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है।