ग्वालियर,10 फरवरी 2025: ग्वालियर जिले के डबरा में एक सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दादी और उनके नाती की मौत हो गई, जबकि 8 वर्षीय नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा NH-44 पर मॉडल स्कूल के सामने सिंध पुल के पास हुआ, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान 55 वर्षीय विमला जाटव पत्नी मुरारी और उनके नाती प्रिंस उर्फ पाऊं जाटव के रूप में हुई है। दोनों वार्ड क्रमांक 28 के निवासी थे। घटना उस समय हुई जब विमला अपने नाती-नातिन को कोचिंग से घर ले जा रही थीं।
टक्कर से दादी की मौके पर ही मौत हो गई। नाती और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए अस्पताल पहुंचते समय प्रिंस ने दम तोड़ दिया। नातिन पल्लवी को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।
अस्पताल का पता पूछते पूछते मासूम ने दम तोड़ा
मृतक के पति मुरारी जाटव का कहना है कि मेरी पत्नी ट्यूशन से बच्चों को लेने गई ।थी इस दौरान कार ने टक्कर मारी है, टक्कर इतनी तेज थी कि वह सड़क पर दूर जा गिरी पड़ोस के लोगों ने सूचना दी तो हम लोग वहां पहुंचे।
तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे 5 वर्षीय बालक प्रिंस जिंदा था। अस्पताल का पता पूछते पूछते उसने दम तोड़ दिया। बच्ची पल्लवी को ग्वालियर भेजा है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मजदूरी करता है परिवार
बता दें कि परिवार मेहनत मजदूरी करता है मृतक बच्चों का पिता ईंट भट्टे पर काम करता है और उसी से ही परिवार का गुजर बसर होता है परिवार सिंध नदी के किनारे बनी दफाई में निवास करता है।
कार की तलाश जारी
सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।