नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 : 44 अधिकारी- कर्मचारियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान

जांजगीर-चाम्पा 7 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी कर्मचारियों, अधिकारियों डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु नवीन ऑडिटोरियम भवन जाजगीर में सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है।

आज सुविधा केन्द्र में नगरीय निकाय निर्वाचन में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र ने बताया कि कि डाक मत पत्र सुविधा केंद्र में आज 44 अधिकारी, कर्मचारी ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है।