CG NEWS: प्रोटोकॉल के अनुसार मतदान एवं मतगणना क़ी कार्यवाही सम्पन्न कराएं -कलेक्टर

बलौदाबाजार,7 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। नगरीय निकाय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनरो का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने निर्वाचन में मास्टर ट्रेनरों क़ी भूमिका क़ो महत्वपूर्ण बताते हुए मतदान के लिए सामग्री वितरण, वापसी, मतदान एवं मतगणना की कार्यवाही आयोग द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर नें कहा कि मास्टर ट्रेनर पोस्टल बैलट के कार्य में भी सहयोग करें। मतदान सामग्री वितरण के दिन सामग्री वितरण पश्चात मास्टर ट्रेनर अपने रिटर्निंग अधिकारी क़ो रिपोर्ट करेंगे तथा उनके निर्देशानुसार कार्य संपादन करेंगे। निर्वाचन में किसी प्रकार क़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में निर्वाचन पूर्ण होने के बाद नगरीय क्षेत्र के मास्टर ट्रैनर ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रेनिंग देंगे। बताया गया कि नगरीय क्षेत्र के लिए 46 एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 73 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये हैं।

नगरीय निकाय क्षेत्र में अब तक मतदान दलों क़ो 2 बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दलों क़ो प्रशिक्षण देने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रोटोकॉल का बारीकी से अध्ययन कर सुचारु रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग किया जाता है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेट्टे, डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा सहित अन्य अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।