टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई हैं. जोस बटलर और जैकब बैथेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत को जीत के लिए 249 रन का लक्ष्य मिला है. टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए.
इंग्लैंड ने 77 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में एक छोर से कप्तान जोस बटलर ने कमान संभाली, जिन्होंने 67 गेंद में 52 रन तो बनाए लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर चकमा खा गए और हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे. जोस बटलर और जैकब बैथेल की 59 रनों की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड टीम छोटे स्कोर पर ऑलआउट होने से बच गई. बैथेल ने 64 गेंद खेलते हुए 51 रन बनाए. बताते चलें कि यह बैथेल का भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच था.
भारतीय टीम की ओर से घातक गेंदबाजी हुई. हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए.