0.कटघोरा ब्लाक में दो नए सरपंचों का चुनाव हुआ है!
विनोद उपाध्याय,कोरबा,06 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिले कटघोरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अखरापाली में बरन सिंह विंधराज निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए हैं। यह उनकी लगातार चौथी जीत है और इससे पहले उनकी पत्नी श्रीमती जमुना बाई ने 2005 से 2025 तक 15 साल तक सरपंच पद पर रहकर ग्राम पंचायत की सेवा की थी। बरन सिंह की जीत का श्रेय उनके शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व को दिया जा रहा है, जिसने ग्राम पंचायत के मतदाताओं का दिल जीत लिया।
इसके अलावा, कटघोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदपुर में शकुंती प्रताप सिंह कंवर निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई हैं। दोनों नवनिर्वाचित सरपंचों को उनकी जीत के लिए बधाई!
ग्राम पंचायत के कार्यों में से कुछ प्रमुख कार्य हैं:
- सामान्य कार्य: पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए वार्षिक योजनाओं को तैयार करना, ग्राम पंचायत के लिए वार्षिक बजट तैयार करना, प्राकृतिक आपदा में सहायता प्रदान करना आदि।
- कृषि संबंधी कार्य: कृषि और बागबानी का विकास एवं उन्नति करना, बंजर भूमि का प्रबंधन, उपयोग एवं उपजाऊ भूमि के रूप में विकास करना आदि।
- पशुपालन संबंधी कार्य: पशुपालन को बढ़ावा देना, गौशाला, कुक्कुटपालन, सूअरपालन, मत्स्यपालन के लिए उचित उपाय करना आदि।