अवेन्जर बाइक से महुआ शराब तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, 40 लीटर शराब और बाइक जब्त

रायगढ़, 06 फरवरी। चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कल बुधवार को ग्राम लामीदरहा एवं गोवर्धनपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर अवेन्जर मोटरसाइकिल पर शराब ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 8,000 रुपये है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध महुआ शराब लेकर ग्राम रेगड़ा से रायगढ़ की ओर बेचने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक समुंद रनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और अवेन्जर मोटरसाइकिल (CG 07 AX 7121) को रोककर सवार युवकों से पूछताछ की। पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान सुशील सारथी (22), निवासी टीवी टावर, छोटे अतरमुड़ा, थाना चक्रधरनगर, और गुलशन सारथी (26), निवासी कलमीडीपा, थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़ के रूप में दी।

पुलिस जांच में उनके पास से एक प्लास्टिक बोरी में रखे काले रंग के ट्यूब से 40 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसे वे बिक्री के लिए ले जा रहे थे। मौके पर ही पुलिस ने शराब सहित अवैध तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 64/2025 के तहत धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और महिला आरक्षक अनिता बेक की अहम भूमिका रही। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई जारी रखे हुए है ।