कोरबा/करतला, 06 फरवरी (वेदांत समाचार)। जनपद पंचायत करतला के जनपद सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 19 से ग्राम बीरतराई निवासी द्वारिका कौशिक दावेदारी कर रहे है।
द्वारिका कौशिक अपने क्षेत्र नवापारा, रोगदा, नवलपुर, नाका, बंजारी, भेलवागुड़ी, कराईनारा, सीधापाठ, बीरतराई, कचौरा, कोथारी सहित कई गांवों में समाजसेवी चिकित्सक के रूप में जाने जाते है। द्वारिका कौशिक अपने क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षित और मिलनसार प्रत्याशी के रूप में मतदाताओं से रूबरू हो रहे है। द्वारिका कौशिक ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में 17 फरवरी को बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।