तेजी के बाद लाल निशान पर लौटा बाजार, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

नई दिल्ली,06 फरवरी 2025 : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली, लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी। शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई।

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 280.38 अंकों की मजबूती के साथ 78,551.66 के स्तर तक पहुंचा, जबकि निफ्टी 77.25 अंकों की बढ़त के साथ 23,773.55 पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, कुछ समय बाद ही बाजार लाल निशान में आ गया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक और निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

रुपये में ऐतिहासिक गिरावट

भारतीय मुद्रा बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली। शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 87.55 के स्तर पर आ गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का यह नया रिकॉर्ड निवेशकों की चिंताओं को और बढ़ा सकता है।

क्या हैं गिरावट के प्रमुख कारण?

शेयर बाजार और रुपये में गिरावट के पीछे कई कारक हो सकते हैं, जिनमें वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और डॉलर की मजबूती मुख्य वजहें बताई जा रही हैं।