कोरबा में सियासी घमासान: मंत्री लखनलाल देवांगन का आरोप- पूर्व राजस्व मंत्री की 10 हजार एकड़ जमीन और 500 करोड़ की स्वर्ण सिटी पर उठाए सवाल

कोरबा, 06 फरवरी । छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की संपत्ति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री अग्रवाल के पास 10 हजार एकड़ से अधिक जमीन है और कोरबा शहर में 500 करोड़ रुपये की लागत से स्वर्ण सिटी का निर्माण करवा रहे हैं।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ दिन पहले कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के नामांकन के दौरान पूर्व मंत्री अग्रवाल ने भाजपा को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर उनकी संपत्ति में कुछ भी गलत या फर्जी पाया जाता है, तो वे जेल जाने को तैयार हैं।

मंत्री देवांगन ने इस मुद्दे पर कहा कि पूर्व मंत्री की इतनी बड़ी संपत्ति की जांच होनी चाहिए और यह पता लगाया जाना चाहिए कि इतना पैसा आया कहां से। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर भी संपत्ति के स्रोत को लेकर सवाल उठाए। देवांगन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में नेताओं द्वारा अर्जित की गई संपत्तियां जांच का विषय हैं।

इस तरह नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिसमें नेताओं की संपत्ति प्रमुख मुद्दा बन गई है।