रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर सियासत गर्म हो गई है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अंबिकापुर में कहा कि अगला चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे और प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया और महंत के बयान के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। जेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कहा कि महंत का यह बयान कांग्रेस के भीतर चल रहे सत्ता-संघर्ष और गुटीय घमासान का ही परिचायक है।
किरणदेव सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस की पूरी विचारधारा ही भ्रष्टाचार केंद्रित है। कांग्रेस ने भूपेश बघेल को एटीएम बनाकर यूज एंड थ्रो किया। कांग्रेस के डीएनए से भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होगा।
इस मुद्दे को लेकर जब भाजपा ने घेरा तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मीडिया के सामने आना पड़ा। भूपेश बघेल ने कहा कि चरणदास महंत किसी घोषणा के लिए अधिकृत नहीं हैं। यह हाईकमान करता है। वे वरिष्ठ नेता हैं, दिल्ली में उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी और वरिष्ठ नेताओं से होती रहती है। ऐसी कोई बात हुई होगी तो जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसी घोषणा पार्टी हाईकमान से ही होती है¹।