कोरबा, 04 फरवरी (वेदांत समाचार)। अल्युमिनियम सिटी बालको नगर में नर्मदा सेवा समिति के द्वारा माघ शुक्ल सप्तमी को पुण्यसलिला मां नर्मदा के अवतरण दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधि विधान के साथ इस अवसर पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की गई।
मां नर्मदा सेवा समिति से जुड़े हुए लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिन्होंने सेक्टर पांच स्थित हनुमान मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। बालको नगर क्षेत्र के लिए दसवीं वर्ष में अनुष्ठान किया गया। स्थान स्तर पर यह पहला ऐसा आयोजन बन गया है जो किसी नदी के उपकार के प्रति समर्पित है।
कार्यक्रम के अंतर्गत शास्त्रोक्त विधि परंपरा से मां नर्मदा की पूजा की गई। नर्मदा अष्टकम का पाठ इस अवसर पर किया गया। इसके माध्यम से अपने उद्गम स्थल से लेकर 1023 किलोमीटर के प्रवाह क्षेत्र में जनजीवन को अलग-अलग प्रकार से उपयुक्त करने वाली देवी नर्मदा के योगदान के प्रति कृतज्ञता की गई। आयोजन करने वालों में सभी लोग भारत अल्युमिनियम कंपनी के पूर्व कर्मचारी हैं जिन्होंने लंबे समय तक अमरकंटक स्थित बॉक्साइट खनन क्षेत्र परियोजना में अपनी सेवाएं दी। इस खनिज का उपयोग अल्युमिनियम कंपनी के द्वारा किया जाता रहा है। नर्मदा की छांव तले अपने जीवन के अनेक वर्ष व्यतीत करने और वाले बालकों के पूर्व कर्मचारी और उनके परिजन नर्मदा से जुड़ी यादव को बेहतर तरीके से सहैजे हुए हैं। इसलिए वे माघ शुक्ल सप्तमी को मां नर्मदा के अबतरण दिवस को श्रद्धापूर्वक आयोजित करते हैं