भिलाई,04 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार): भिलाई में सेक्टर-1 से नंदिनी की ओर जाने वाले ओवरब्रिज से उतरते ही रेत से भरा हाईवा (CG 07 CN 2697) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज पूरे छावनी कैंप 2 तक सुनाई दी।
ड्राइवर और परिचालक फंसे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोहे के पोल से टकराने के बाद हाईवा का अगला हिस्सा पूरी तरह धंस गया, जिससे चालक और परिचालक बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों ने परिचालक को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक को निकालने के लिए छावनी पुलिस को गैस कटर बुलाना पड़ा।
कैसे हुआ हादसा
इस हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हाईवा पोल से टकरा गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।