RAIPUR:पटवारी और RI को ऑनलाइन काम के लिए मिलेंगे 14 करोड़ के लैपटॉप और टैबलेट, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

रायपुर,02 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग में होने वाले ऑनलाइन काम के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में पटवारी और आरआई की करीब डेढ़ महीने से ऑनलाइन काम का बहिष्कार के बाद सरकार पटवारी और आरआई लैपटॉप और टैबलेट देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए विभाग की ओर संघ से मिले प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा।

प्रदेश में वर्तमान में 4846 पटवारी और 703 आरआई हैं। इन्हें ऑनलाइन काम के लिए लैपटॉप और टैबलेट दिया जाएगा। इसके लिए पटवारी व आरआई संघ ने आयुक्त के साथ बैठक की है। सुविधा देने के लिए 14 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। जिसे शासन को भेजा जाएगा।

बता दें कि वर्तमान में ऑनलाइन काम के बहिष्कार के चलते नामांतरण जैसे काम पेंडिंग हैं। यानी आदेश हो जाने के बाद भी काम अटका हुआ है। इनमें वो काम भी पेंडिंग है जो शासन द्वारा 90 दिनों में पूरा करने के निर्देश है।

पकरण नहीं बल्कि 25 हजार के हिसाब से मिलेंगे पैसे
पटवारी संघ के जयप्रकाश, कमलेश और रविशंकर साहू ने बताया कि पटवारियों को विभाग से उपकरण खरीद कर नहीं दिए जाएंगे। बल्कि उपकरण के पैसे दिए जाएंगे इसके बाद कर्मचारी अपने हिसाब से उपयोगी सामान की खरीदी करेंगे। क्योंकि सरकारी टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत होते रहती है है इसलिए ऐसा तरीका अपनाया जा रहा है।