रायपुर,02 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार)। रायपुर में सड़क घेरकर मोबाइल कवर दुकान लगाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया है। दुकान मालिकों ने बिना RTO के परमिशन मालवाहक वाहनों को मॉडिफाई भी किया। फिर शहर की मुख्य सड़क के किनारे ही दुकान लगाने लगे। पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 6 गाड़ियां जब्त की है। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि, शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए SSP लाल उमेद सिंह ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी के तहत शहर के मुख्य सड़कों पर कुछ छोटे मालवाहक वाहन मालिक दुकान लगा रहे थे। इनकी दुकान पर आने वाले ग्राहक भी सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम कर रहे थे। जिससे दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में छह गाड़ियों को जब्त किया है। इन मामलों में अब कोर्ट आगे का निर्णय लेगा। इसके अलावा ये वाहन मालिक गाड़ियों को बिना आरटीओ के परमिशन मॉडिफाई करके प्रयोग कर रहे थे। जो परमिट के शर्तों का उल्लंघन है। पुलिस अफसरों का कहना है कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।