मुंबई, 01 फरवरी 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो पुष्पा इम्पॉसिबल दर्शकों को प्रेरणादायक कहानी से जोड़ रहा है। इस शो की नायिका पुष्पा (करुणा पांडे) एक मजबूत और दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला हैं, जो हर चुनौती का सामना हिम्मत और सकारात्मकता के साथ करती हैं। हाल ही के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि पुष्पा के बेटे चिराग (दर्शन गुर्जर) ने तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। इस मौके का फायदा उठाते हुए चिराग के ससुर बापोदरा को पता चलता है कि पुष्पा ने अपना घर गिरवी रखा है। वह इस सच का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करता है और चिराग को घर के कागजात दिखाकर सख्त चेतावनी देता है—या तो वह तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करे, या फिर उसका पूरा परिवार बेघर हो जाएगा। इस दबाव में चिराग को आखिरकार दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने पड़ते हैं।
आगामी एपिसोड में, जब सुशीला को बापोदरा की अलमारी में गिरवी के कागजात मिलते हैं, तो वह यह सच्चाई प्रार्थना को बताती है। इससे प्रार्थना को एहसास होता है कि चिराग ने तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर क्यों किए थे। वह बापोदरा का सामना करती है, लेकिन बापोदरा बदले में एक कठोर शर्त रखता है—अगर पुष्पा चाहती है कि उसका परिवार घर में बना रहे, तो उसे प्रार्थना को अमेरिका जाने के लिए मनाना होगा। इस परिस्थिति में पुष्पा को घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में दिलीप, पुष्पा और उसके परिवार को अपने घर में रहने का प्रस्ताव देता है, जिससे पटेल परिवार एक बार फिर एक छत के नीचे आ जाता है। इस बीच, प्रार्थना सबको चौंकाते हुए पुष्पा के साथ रहने का फैसला करती है, जिससे बापोदरा और भी ज्यादा नाराज हो जाता है। वहीं, पुष्पा अपने पारिवारिक संघर्षों के साथ-साथ दीप्ति (गरिमा परिहार) के न्याय के लिए भी लड़ाई लड़ रही है।
क्या पटेल परिवार एकजुट रहकर अपना घर वापस हासिल कर पाएगा? क्या पुष्पा दीप्ति के न्याय की इस लड़ाई में जीत पाएगी? आगे पटेल परिवार के लिए क्या नई चुनौतियां आएंगी?
शो की मुख्य अभिनेत्री करुणा पांडे कहती हैं, “पुष्पा की कहानी आशा बनाए रखने की ताकत को दर्शाती है, खासकर तब जब सब कुछ बिखरता हुआ नजर आ रहा है। वह एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रही है—अपने परिवार को जोड़े रखने से लेकर बापोदरा की धमकियों का सामना करने तक। लेकिन पुष्पा की खासियत यही है कि वह हर मुश्किल का सामना प्यार और दृढ़ संकल्प के साथ करती है।”
देखिए पुष्पा इम्पॉसिबल हर सोमवार से शनिवार रात 9:35 बजे, सिर्फ सोनी सब पर