पाक,1 फ़रवरी 2025। पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफ का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले पीसीबी ने अपने प्रमुख वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदान का रेनोवेशन कराया, जो कि पूरा होने की स्थिति में पहुंच गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान के तीन प्रमुख वेन्यू – लाहौर, कराची और रावलपिंडी, 2025 की ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें दुनिया की शीर्ष 8 टीमें पहली बार 2017 के बाद हिस्सा लेंगी। हालांकि, इस बड़े इवेंट के पाकिस्तान में आयोजन को लेकर कुछ चिंताएं जताई जा रही थीं, लेकिन पीसीबी प्रमुख ने विश्वास जताया कि पाकिस्तान और इसके वेन्यू इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को सही तरीके से आयोजित करने के लिए तैयार हैं।
नकवी ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा- कुछ लोग, जो हमारे पड़ोसी देश से थे और कुछ अन्य भी, यह कहते रहे कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से हटा दी जाएगी, क्योंकि स्टेडियम समय पर तैयार नहीं होंगे। लेकिन आज मैं घोषणा करता हूं कि हम ट्राई-सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि गद्दाफी स्टेडियम 7 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के लिए तैयार होगा, जबकि कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम में कुछ काम टूर्नामेंट के बाद भी जारी रहेगा। हालांकि, नकवी ने यह आश्वासन दिया कि नेशनल स्टेडियम के उद्घाटन से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।