सुलतानपुर में नाबालिग आरोपी के कब्जे से 178 कछुए बरामद

सुलतानपुर,1 फ़रवरी 2025। जिले के थाना चांदा अंतर्गत कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने एक नाबालिग को कछुआ तस्करी करते हुए पकड़ा और उसके पास से 178 कछुए बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वन विभाग के प्रभागीय निदेशक अमित सिंह ने बताया कि चांदा कोतवाली क्षेत्र के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से आरोपी तस्कर को पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि वन कर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर पश्चिम बंगाल में तस्करी के लिए कछुओं की खेप लेकर जा रहा है, जिसके बाद रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मिलकर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास बोरे से 178 कछुए बरामद किए गए हैं।