गंगा के तेज बहाव में फंसे हरियाणा के श्रद्धालु,महाशिवरात्रि पर स्नान करने ऋषिकेश गए थे, जल पुलिस ने सभी को सुरक्षित बचाया

ऋषिकेश,28 फ़रवरी 2025 ऋषिकेश पास जानकी झूला घाट पर गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से हरियाणा से आए करीब 100 श्रद्धालु टापू पर फंस गए। खतरा महसूस होते ही श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर जानकी घाट के पास तैनात जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। वीडियो महाशिवरात्रि के दिन का बताया जा रहा है।

महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने आए थे सभी
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार, महाशिवरात्रि के अवसर पर हरियाणा से आए करीब 100 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जानकी झूला घाट पहुंचे थे। उसे वक्त गंगा का जलस्तर काफी कम था। जिस वजह से जलस्तर कम होने के कारण सभी गंगा के बीच बने टापू तक चले गए।

इसी बीच कुछ देर बाद ही गंगा का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने लगा, इसके बाद टापू पर हरियाणा के 100 लोग फंस गए। वह घबराकर मदद के लिए चिल्लाने लगे।

जल पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए सुरक्षित निकाला
मुनिकीरेती थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं की आवाज सुनते ही जानकी झूला घाट पर ड्यूटी कर रहे। लोगों की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने जाकर हरियाणा के सभी सु श्रद्धालुओं की मुश्किल से जान बचाई।

गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था लेकिन जल पुलिस के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाल लिया। जल पुलिस के जवान राजेंद्र सिंह, रवि राणा, विदेश चौहान, पुष्कर रावत और महेंद्र चौधरी ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।