BREAKING NEWS:LPG सिलेंडर के दाम घटे, इतने रुपए की हुई कटौती

दिल्ली,01 फरवरी 2025 :आज 1 फरवरी को बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में आज 7 रुपये की मिली छोटी सी राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 फरवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1797 रुपये का हो गया है। जनवरी में 1804 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये की जगह 1907 रुपये में मिलेगा। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1749.50 रुपये है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर जनवरी में 1756 रुपये में मिल रहा था। 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव कोलकाता में भी बदले हैं। इसकी कीमत यहां 1966 रुपये की जगह अब 1959.50 रुपये रह गई है।