- लगभग डेढ़ महीने बाद फिर हाथियों ने दी दस्तक
कोरबा,1 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में पंचायत चुनाव के दौर में जब गांव-गांव में प्रचार-प्रसार का शोर शुरू हो गया है, तब ऐसे वक्त में हाथियों की दस्तक ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र में फिर लगभग डेढ़ महीने बाद हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है। 20 से 25 हाथी ऐतमा नगर रेंज से गुजर कर केंदई रेंज में प्रवेश कर गये हैं। कोरबी परिक्षेत्र के चोटिया, परला एवं लालपुर व कोयला माइंस डंप की ओर अंबिकापुर रोड पार कर नवापारा, रेशम केंद्र (कोसाबाडी) के आसपास विचरण कर रहे हैं।
ग्राम चोटिया, परला, लालपुर एवं आसपास के सभी ग्रामवासियों को सावधान रहने कहा गया है। हाथियों का दल शाम के वक्त रोड पार करके चोटिया कोसाबाड़ी की ओर बढ़ता नजर आया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ आवागमन थमा रहा और वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी तरह डंप एरिया मातिन दाई मंदिर के आस पास में एक हाथी विचरण कर रहा है। ग्रामीणों को सतर्क किया गया है कि कोरबी-चोटिया तरफ आने-जाने वाले सतर्क एवं सावधान होकर यात्रा करें।