रायपुर,01 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार)। केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024 में रायपुर को देशभर में 8वां स्थान मिला है। रायपुर ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले 41 शहरों की स्पर्धा में जगह बनाई और 177.5 स्कोर प्राप्त किया। सूरत पहले स्थान पर रहा, जबकि जबलपुर, आगरा, लखनऊ, कानपुर, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, विजयवाड़ा और अहमदाबाद भी शीर्ष 10 में शामिल हैं। रायपुर में धूल मुक्त वातावरण, कचरा जलाने पर रोक, निर्माण अवशेषों का सही निपटान, जल छिड़काव, सड़क सफाई और वृक्षारोपण जैसे प्रयासों के चलते यह रैंकिंग हासिल हुई। नगर निगम, पर्यावरण मंडल, परिवहन और पुलिस विभागों के संयुक्त प्रयासों का भी इसमें योगदान रहा।