प्रयागराज,27 जनवरी 2025। महाकुंभ को लेकर छिंदवाड़ा में टैक्सियों के अलावा बसों की भी खासी मांग बढ़ रही है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से औसतन प्रतिमाह 2 से 3 स्पेशल परमिट बनते हैं, लेकिन प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ को लेकर बसों के टूर परमिट की अच्छी खासी मांग है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तिनगुनिया ने बताया कि बीते दिनों में बस ऑपरेटर्स ने 22 स्पेशल टूर परमिट लिए हैं। यह परमिट सिर्फ 7 दिनों के लिए जारी होता है। इसके अलावा अभी और परमिट की प्रक्रिया जारी है।
सिर्फ 14 दिन में बने 22 स्पेशल टूर परमिट
छिंदवाड़ा से लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। इस बात का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 14 दिन में 22 बसों के प्रयागराज की यात्रा के स्पेशल टूर परमिट बन चुके है।लगातार इसकी मांग बढ़ती जा रही है।
प्राइवेट टैक्सियों की भी बढ़ी मांग
ट्रेवल्स संचालक राम इंगले ने बताया कि आम दिनों के अपेक्षा टैक्सियों की अच्छी खासी मांग है। यात्री लग्जरी वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। महत्वपूर्ण तिथि से पहले वाहनों की ज्यादा मांग रहती है।