Accident News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार भाई बहन को कुचला दिया। हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई गंभीर रूप से घायल है। जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना एयरपोर्ट रोड की है। जहां तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय मुस्कान खान की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दोनों भाई-बहन चाउमिन खाकर घर लौट रहे थे। एयरपोर्ट रोड पर बस की तेज रफ्तार के कारण स्कूटी को पीछे से टक्कर लगी।
हादसे में 15 साल की मुस्कान खान पर बस का अगला पहिया चढ़ा। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसका भाई घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इधर घटना के बाद बस चालक खुद बस को छोड़ थाने पहुंचा। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।