गावस्कर के बाद अब अश्विन ने भी लिए हैरी ब्रूक के मजे, बोले – चेन्नई में तो धुंध नहीं थी

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के उस बहाने पर मजे लिए जिसमें उन्होंने कहा था कि कोलकाता में धुंध के कारण बल्लेबाजों को स्पिनरों का सामना करने में परेशानी हुई थी। मौजूदा टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड 132 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि दूसरे मैच में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी थी।

कोलकाता में खराब प्रदर्शन के बाद धुंध का दिया था बहाना


इंग्लैंड के पहले टी20 में खराब प्रदर्शन के बाद हैरी ब्रूक ने कहा था कि कोलकाता में धुंध ज्यादा थी इस कारण उन्हें गेंद अच्छे से नहीं दिख रही थी। ब्रूक हालांकि, दूसरे टी20 में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके थे और उन्होंने फिर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ अपना विकेट गंवा दिया था। अश्विन ने इसे लेकर ब्रूक के मजे लिए और कहा कि चेन्नई में तो दृश्यता ठीक थी।

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘चेन्नई में कोई धुंध नहीं थी। हैरी ब्रूक ने कहा था कि कोलकाता में धुंध थी, इसलिए उन्हें वरुण का सामना करने में दिक्कतें हो रही थी। मैं सिर्फ ब्रूक को एक ही चीज कहना चाहता हूं कि इस बात को समझना होगा कि वरुण लेग स्पिन अधिक नहीं डालते हैं। वह गुगली फेंकते हैं।’ अश्विन ने साथ ही कहा कि ब्रूक अच्छी तरह वरुण की गेंद को नहीं पढ़ पा रहे हैं।

वरुण ने झटके दो विकेट


वरुण ने पहले मैच के बाद दूसरे टी20 में भी प्रभावित किया था और दो विकेट झटकने में सफल रहे थे। उन्होंने ब्रूक के अलावा जैमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया। इससे पहले, वरुण ने कोलकाता में तीन विकेट लिए थे और भारत को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

गावस्कर ने भी ब्रूक पर कसा था तंज


ब्रूक के आउट होने के बाद गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा था, ‘एक बार फिर वरुण ने ही विकेट लिया। आपको धुंध की जरूरत नहीं है। वरुण की गेंद सीधे स्टंप पर गई।’ इस पर शास्त्री ने कहा, आपने सही कहा। चेन्नई में मौसम पूरी तरह साफ है। ईडेन गार्डेंस पर थोड़ी धुंध थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं है। उसे कोई आइडिया नहीं था कि गेंद कहां गई। मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती उन्हें देख रहे थे। शायद पूछ रहे हों कि क्या यहां कोई धुंध है।