CG NEWS: विधायक लता उसेण्डी ने फहराया तिरंगा

शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल से किया सम्मानित

नारायणपुर,27 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)।  नारायणपुर जिले में गणतंत्र दिवस पूरी गरिमामय एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव के विद्यायक लता उसेण्डी ने जिला मुख्यालय नारायणपुर में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होने इस अवसर पर परेड की निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान में आयोजित किया गया।

आज के कार्यक्रम में 14 प्लाटून शामिल हुए, जिसमें शस्त्र सहित आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ शस्त्र बल, महिला पुलिस बल और नगर सेना (महिला) शामिल हैं। वहीं शस्त्र रहित प्लाटून में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के बैंड दल ने भाग लिया। इन सभी का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप बंजारे और उप निरीक्षक संजय टोप्पो ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, जिला प्रचायत सदस्य प्रताव मण्डावी, गोटाली परगना के मांझी मंगतूराम ध्रुवा, बृजमोहन देवांगन, गौतम एस गोलछा, संध्या पवार, जैकी कश्यप, अनिता कुरेटी, प्रमीला प्रधान, मगंड़ूराम नुरेटी, अबुझमाड़िया समाज के अध्यक्ष रामजी ध्रुव, संतोष नुरेटी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, वनमण्डलाधिकारी सचिकानंदन के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, सुशील कुमार नायक, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, एसडीएम गौतम पाटिल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग सहित पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, स्कूली छात्र छात्राएं और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

लोक नृत्यों के प्रदर्शन से शालेय छात्र छात्राओं ने बांधा समा

जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मे स्कूली बच्चों ने देश भक्ति एवं पारंपरिक नृत्यों से ओतप्रोत आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके अतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पीएमश्री मिडिल स्कूल पोर्टा केबिन देवगांव, द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक शाला बंगलापारा एवं तृतीय स्थान पर आदित्य एकेडमी बचपन प्ले स्कूल और विशेष पुरस्कार परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय गरांजी इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुलेंगा, द्वितीय स्थान सेजेस महावीर चौक और ने तृतीय स्थान शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी ने प्राप्त किया। इसके अलावा मार्च पास्ट में (शस्त्र सहित) प्रथम स्थान जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय स्थान जिला पुलिस बल पुरूष तथा तृतीय स्थान नगर 53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल और मार्च पास्ट (शस्त्र रहित) में प्रथम स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बालिका स्काउट गाईड) द्वितीय स्थान रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ बैण्ड दल और तृतीय स्थान रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ बालक एनसीसी ने प्राप्त किया है।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मे विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमांे पर आधारित झांकी निकाली गई। इन झांकियों के तहत् कुल 16 विभागों ने विकास मूलक एवं हितग्राही मूलक योजनाओ को प्रदर्शित किया गया। इनमें वन, आदिम जाति, शिक्षा, महिला बाल विकास, लाईवलीहुड, जल संसाधन, पीएचई, पुलिस यातायात, मत्स्य, कृषि, रेशम, उद्यानिकी, क्रेडा, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग शामिल थे, जिसमें प्रथम स्थान नगर पालिका परिषद, द्वितीय स्थान पुलिस एवं जेल विभाग और तृतीय स्थान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री नारायणप्रसाद साहू एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने किया।