‘यह चमत्कार होगा’…बुमराह की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट; चैंपियंस ट्रॉफी तक मिलेगी गुड न्यूज?

नईदिल्ली : जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. BCCI की तरफ से अब तक बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सामने आई रिपोर्ट में चौंका देने वाली बात कही गई है. बुमराह को लेकर कहा गया कि अगर वह दिए गए टाइम में 100 फीसद फिट हो जाते हैं, तो यह चमत्कार होगा. इसके अलावा बताया गया कि न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन की रिपोर्ट पर बुमराह की फिटनेस काफी निर्भर करेगी.

बता दें कि रोवन शौटेन वही सर्जन हैं, जिन्होंने बुमराह की बैक का ऑपरेशन किया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले के दौरान बुमराह को असहजता महसूस हुई थी, जिसके बाद उन्होंने मुकाबले की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. रिपोर्ट में बीसीसीआई सोर्स के हवाले से कहा गया, “बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड में रोवन शौटेन के साथ टच में है. बोर्ड ने बुमराह के लिए न्यूजीलैंड विजिट का प्लान भी बनाया है. लेकिन अब तक विजिट नहीं हुई है. सिलेक्टर्स जानते हैं कि यह चमत्कार होगा अगर दिए गए टाइम में 100 फीसद फिट हो जाते हैं.”

आगे सोर्स के हवाले से कहा गया, “न्यूजीलैंड में डॉक्टर के साथ उनकी रिपोर्ट शेयर की जाएंगी. बुमराह को न्यूजीलैंड भेजने का फैसला फीडबैक पर निर्भर करेगा. लंबे समय तक उनके महत्व को देखते हुए बोर्ड और खुद बुमराह ज्यादा जोर देने को तैयार नहीं हैं. अगर प्रोसेस पूरा होने के बाद वह तैयार होते हैं, तो सिलेक्टर्स को बता दिया जाएगा. सिलेक्टर्स को उनके लिए बैकअप प्लान तैयार रखने की जरूरत होगी. यह चमत्कार होगा अगर बुमराह कर लते हैं.”

सिराज की हो सकती है वापसी

गौरतलब है कि सभी टीमें 11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए हर्षित राणा को चुना गया है. हालांकि रिपोर्ट में बताया गया कि अनुभव को मद्दे नजर रखते हुए अगर बुमराह उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो फिर सिराज को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.